रुबीना राजेश और रियाज की कहानी रुबीना ट्रेन से सफर कर रही थी तभी राजेश ने उसके साथ

रूबीना का रिजर्वेशन जिस बोगी में था उसमें लगभग 

फ़ोटो साभार फेसबुक


सभी लड़के ही थे टॉयलेट जाने के बहाने रुबिना पूरी बोगी घूम आई थी मुश्किल से दो या तीन औरतें होंगी

मन अनजाने भय से काँप सा गया पहली बार अकेली सफर कर रही थी इसलिये पहले से ही घबराई हुई थी अतः खुद को सहज रखने के लिए चुपचाप अपनी
सीट पर मैगज़ीन निकाल कर पढ़ने लगी नवयुवकों का झुंड जो शायद किसी कैम्प जा रहे थे के हँसी मजाक चुटकुले उसके हिम्मत को और भी तोड़ रहे थे

रूबिना के भय और घबराहट के बीच अनचाही सी रात धीरे धीरे उतरने लगा सहसा सामने के सीट पर बैठे लड़के ने कहा हेलो  मैं रियाज और आप

भय से पीली पड़ चुकी रुबिना ने कहा जी मैं...

कोई बात नहीं नाम मत बताइये

वैसे कहाँ जा रहीं हैं आप


रुबिना ने धीरे से कहा इलाहबाद


क्या इलाहाबाद वो तो मेरा नानी घर है इस रिश्ते से तो आप मेरी बहन लगीं खुश होते हुए रियाज ने कहा और फिर इलाहाबाद की अनगिनत बातें बताता रहा कि उसके नाना जी काफी नामी व्यक्ति हैं उसके दोनों मामा सेना के उच्च अधिकारी हैं और ढेरों नई पुरानी बातें

रुबिना भी धीरे धीरे सामान्य हो उसके बातों में रूचि लेती रही
रुबिना रात भर रियाज जैसे भाई के महफूज़ साए के ख्याल से सोती रही

सुबह रुबिना ने कहा लीजिये मेरा पता रख लीजिए कभी नानी घर आइये तो जरुर मिलने आइयेगा

कौन सा नानी घर बहन वो तो मैंने आपको डरते देखा तो झूठ मूठ के रिश्ते गढ़ता रहा मैं तो पहले कभी इलाहबाद आया ही नहीं

क्या... चौंक उठी रुबीना


बहन ऐसा नहीं है कि सभी लड़के बुरे ही होते हैं
कि किसी अकेली लड़की को देखा नहीं कि उस पर गिद्ध की तरह टूट पड़ें हम में ही तो पिता और भाई भी होते हैं

कह कर प्यार से उसके सर पर हाथ रख मुस्कुरा उठा रियाज


रुबिना रियाज को देखती रही जैसे कि कोई अपना भाई उससे विदा ले रहा हो रुबिना की आँखें गीली हो चुकी थी

तभी जाते जाते रियाज़ ने रुबीना से कहा और हा बहन मेरा नाम रियाज़ नही राजेश है

काश इस संसार मे सब ऐसे हो जाये न कोई अत्याचार न व्यभिचार भय मुक्त समाज का स्वरूप हमारा देश हमारा प्रदेश हमारा शहर हमारा गांव
जहाँ सभी बहन बेटियों,खुली हवा में सांस ले सकें
निर्भय होकर कहीं भी कभी भी आ जा सके जहाँ पर कोई एक दूसरे का मददगार हो

1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post